ताज़ा-ख़बर

बोकारो के चास के इलेक्ट्रिकल गोदाम में लगी भीषण आग

रिपोर्ट: VBN News Desk28 दिन पहलेझारखण्ड

कचरा जलाने के दौरान आग लगने की बात सामने आई है।

बोकारो के चास के इलेक्ट्रिकल गोदाम में लगी भीषण आग

Report bu Amar

बोकारो के चास के इलेक्ट्रिकल गोदाम में लगी भीषण आग। आवासीय कार्यालय गोदाम मे लगी भीषण आग। गोदाम जो आवासीय कार्यालय भी है उसके ऊपरी तल्ले मे फंसे कई लोगो को रेस्कीयू करते हुए बाहर निकाला गया। मौके पर दो दमकल की गाड़ी पहुंची आग बुझाने को लेकर जहां घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इससे पहले घर के लोग और स्थानीय लोग अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन आग पर काबू नहीं पाने के बाद दो दमकल की गाड़ियों के द्वारा घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग भी जुट गए थे। कचरा जलाने के दौरान आग लगने की बात सामने आई है। इस आग लगी में गोदाम से शुरू हुई आग पुरे बिल्डिंग में फैल रही थी और समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी। इस गोदाम के मालिक सुमित अग्रवाल ने कहा की इस आगलगी में करीब 75 लाख रूपये की छती हुई है जिसमे गोदाम में रखे इलेक्ट्रिक्ट सामान जलकर खाक हो गया है जिसमे पंखा सहित कई इलेक्ट्रिक के समान था। घटना चास थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नारायण हार्डवयर गली मे हुई है। मौके पर चास थाना पहुंची पुलिस भी पहुंची। वही स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी संतोष वार्नवाल ने कहा की अचानक आग लगी और फिर आग को काफी मशक्कत के बाद बुझाया गया।

इन्हें भी पढ़ें.