पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान
पुलिस ने वाहनों से सम्बंधित कागजात , ड्राइविंग लाइसेंस , हेलमेट आदि का भी जांच किया। वाहन चालको को सख्त निर्देश देते हुए जाने दिया गया।

हिरणपुर:- पुलिस ने शनिवार शाम पाकुड़ - हिरणपुर पथ के रामनाथपुर में कस्तूरबा विद्यालय के समीप सघन रूप से वाहनों की जांच किया गया। एएसआई नैयमुल अंसारी के नेतृत्व में पुलिस ने सभी दो पहिये व अन्य वाहनों की भी जांच किया। जहां दो पहिये वाहनों की डिकी की तलाशी ली गई। वही अन्य सवारों वाहनों का भी जांच किया गया।
पुलिस ने वाहनों से सम्बंधित कागजात , ड्राइविंग लाइसेंस , हेलमेट आदि का भी जांच किया। वाहन चालको को सख्त निर्देश देते हुए जाने दिया गया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि वाहनों की जांच सभी जगहों पर नियमित रूप से की जा रही है। वाहनों की सघन तलाशी भी ली जा रही है। वही वाहन चालक को सड़क सुरक्षा की भी जानकारी दी जा रही है। बाइक चालको को सख्त निर्देश दी जा रही है कि वाहन चलाते वक्त हेलमेट अवश्य पहने व दो से ज्यादा सवारी न हो।