पहलगाम की घटना मात्र टारगेट किलिंग नहीं भारत के संप्रभुता पर हमला है : पूर्व सैनिक सेवा परिषद
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पलामू के जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र ने पहलगाम घटना को एक सोची समझी साजिश बताया।

मेदिनीनगर : कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष हिंदू पर्यटकों की सामूहिक नरसंहार के विरोध में शनिवार को संध्या 06.00 बजे स्थानीय डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद चौक पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पलामू के नेतृत्व में एक विरोध प्रदर्शन और श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पलामू के जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र ने पहलगाम घटना को एक सोची समझी साजिश बताया। उन्होंने बताया कि यह घटना मात्र हिंदू पर्यटकों की टारगेट किलिंग नहीं है, यह भारत के संप्रभुता पर हमला है। षड्यंत्र की गंभीरता देखिए कि पाकिस्तान में बैठा व्यक्ति स्वयं को भारतीय सैनिक बता कर गलत बयानी कर रहा है। मृतकों की फर्जी सूची सोशल मीडिया पर घूम रही है, जिसमें 16 मुसलमानों को भी मृतक बताया जा रहा है। कुछ लोग एक नया नॉरेटिव गढ़ने के तैयारी में हैं। कोषाध्यक्ष दयाशंकर शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने का उचित समय आ गया है।
श्रद्धांजलि सभा के प्रारंभ में दो मिनट के मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके सम्मान में उपस्थित पूर्व सैनिकों और अन्य लोगों के द्वारा मोमबत्ती जलाई गई। इस दौरान पूरा वातावरण पाकिस्तान मुर्दाबाद और इस्लामिक आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे से गुंजायमान होता रहा। आज के श्रद्धांजलि सभा में कर्नल संजय अखौरी, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू के जिला संरक्षक शिवजी सिंह, जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र, कार्यकारी अध्यक्ष शंभू सिंह, जिला उपाध्यक्ष गिरवर प्रजापति, महा सचिव दिनेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष दयाशंकर शर्मा, कार्यकारी महा सचिव सुनील कुमार सिंह, संगठन मंत्री हरिहर तिवारी, पेंशन अधिकारी कामाख्या नारायण सिंह, रमन श्रीवास्तव , कमल नयन तिवारी, विकाश तिवारी, प्रेमचंद शुक्ल, सुधीर चौबे, राजेंद्र सिंह, विश्व हिंदू परिषद उपाध्यक्ष अजीत पाठक, बजरंग दल जिला संयोजक संदीप प्रसाद गप्ता और अन्य देशभक्त नागरिकों की सहभागिता रही।