शपथ के साथ स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़े का आगाज
इसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छ एवं हरित उत्सव मनाना है।

चैनपुर: प्रखंड सह अंचल कार्यालय में गुरुवार को स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत 'स्वच्छता ही सेवा-2025' कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रखंड परिसर में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत सामूहिक स्वच्छता शपथ ली गई, जिसमें सभी प्रखंड कर्मी, जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता बनाए रखने और गंदगी न फैलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सामूहिक श्रमदान भी किया गया, जिसमें ब्लॉक परिसर की साफ-सफाई की गई। यह पहल देश को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान का ही एक हिस्सा है।
वही बीडीओ श्री यादव बैठा ने बताया कि 'स्वच्छता ही सेवा-2025' कार्यक्रम 17 सितंबर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छ एवं हरित उत्सव मनाना है। उन्होंने इस अवसर पर सभी से स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाने की अपील की इसमें स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने तथा स्वच्छता के काम करने के लिए प्रति वर्ष 100 घंटे समर्पित करने का संकल्प लिया गया।वही मौके पर प्रखंड सह अंचल कर्मी , महिला पर्यवेक्षिका अंजली वर्मा व अन्य नागरिक उपस्थित रहे और अभियान को सफल बनाने में सभी ने सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लिया।