सरायकेला में जेल अदालत, मेडिकल कैंप और जागरूकता शिविर का आयोजन, बंदियों को मिली कानूनी-चिकित्सकीय सहायता
निःशुल्क वकील, त्वरित कानूनी मदद और स्वास्थ्य सेवा-जेल सुधार की दिशा में सरायकेला में महत्वपूर्ण पहल

सरायकेला : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, रांची के निर्देशानुसार जिला जेल सरायकेला में सोमवार को जेल अदालत-सह-मेडिकल चेकअप कैंप-सह-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी-सह-अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं सचिव (प्रभारी) डीएलएसए स्मिता धृति धैर्य ने की। इस दौरान जेलर द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिरिक्त लोक अभियोजक देव प्रताप तिवारी, मुख्य LADC दिलीप शॉ, उप–मुख्य LADC सुनीत कर्मकार व अन्य विधिक प्रतिनिधि मौजूद रहे। जेल अदालत में तीन अंडरट्रायल बंदियों के आवेदन लिए गए और कानूनी टीम ने तत्काल आगे की प्रक्रिया सुनिश्चित की। मुख्य LADC दिलीप शॉ ने बताया कि LADCS योजना के तहत बंदियों को 24 घंटे के भीतर मुफ्त वकील उपलब्ध कराया जाता है। पिछले एक वर्ष में 95 मामलों का निपटारा किया गया है। वहीं अतिरिक्त लोक अभियोजक ने बंदियों को समाज में सकारात्मक बदलाव और पुनर्वास की दिशा में आगे बढ़ने की सलाह दी। मेडिकल कैंप में बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण किए गए और आवश्यक दवाएँ उपलब्ध कराई गईं। कार्यक्रम का उद्देश्य बंदियों को न्यायिक अधिकारों, स्वास्थ्य सुविधाओं और सुधारात्मक उपायों से जोड़ना था जिसे अच्छी सहभागिता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।