जमशेदपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सोनारी में अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापा
डीएसपी के नेतृत्व में दलबल की छापेमारी, नशा और हथियार बनाने का सामान बरामद

जमशेदपुर : पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को सोनारी थाना क्षेत्र के टिल्लू भट्टा स्थित एक घर में छापेमारी की। डीएसपी के नेतृत्व में दलबल के साथ की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने बड़े पैमाने पर अवैध हथियार, नशा के सामान और हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनारी के अलावा शहर के कई अन्य इलाकों में भी छापेमारी जारी है। फिलहाल पुलिस ने बरामदगी और कार्रवाई को लेकर आधिकारिक बयान देने से परहेज किया है। लगातार चल रही इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस की इस सख्ती को लेकर माना जा रहा है कि अवैध हथियार और नशा कारोबार से जुड़े गिरोह पर जल्द ही बड़ी कार्यवाही देखने को मिल सकती है।