ताज़ा-ख़बर

जमशेदपुरवासियों ने रखा बाघिन के शावकों का नाम, टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क की अनूठी पहल

रिपोर्ट: VBN News Desk23 घंटे पहलेझारखण्ड

तारा और सारा बने बाघिन के नन्हे शावकों के नाम, गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होंगी एंजेल वर्मा

जमशेदपुरवासियों ने रखा बाघिन के शावकों का नाम, टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क की अनूठी पहल

जमशेदपुर : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (टीएसजेडपी) में 27 नवंबर 2025 को जन्मे बाघिन के दो शावकों के नामकरण में जमशेदपुर के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जनभागीदारी और वन्यजीवों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने के उद्देश्य से पार्क प्रबंधन ने यह अनूठी पहल की थी। रुद्र और बाघिन मेघना से जन्मे इन दोनों शावकों के नाम रखने के लिए 10 से 13 जनवरी 2026 तक सार्वजनिक प्रक्रिया अपनाई गई जिसमें शहरवासियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। चार दिनों में 550 से अधिक नाम सुझाव प्राप्त हुए जिनमें कई नाम सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और अर्थपूर्ण थे। चयन प्रक्रिया के बाद शावकों के लिए तारा और सारा नाम तय किए गए। यह विजयी सुझाव एंजेल वर्मा द्वारा दिया गया था जिन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। वहीं तारा नाम का सुझाव देने वाले अन्य प्रतिभागियों को परिवार सहित निःशुल्क चिड़ियाघर प्रवेश पास प्रदान किए जाएंगे। फिलहाल दोनों शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं। उनका हाल ही में टीकाकरण किया गया है और वजन क्रमशः 7.34 किलोग्राम व 7.20 किलोग्राम दर्ज किया गया है। पार्क प्रबंधन ने कहा कि इस तरह की पहल वन्यजीव संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती है।

इन्हें भी पढ़ें.