झामुमो जिला अध्यक्ष ने अनधिकृत झंडा और प्रतीक चिन्ह के उपयोग पर दी सख्त चेतावनी
झामुमो ने अपने सदस्यों और जनता से अपील की है कि वे पार्टी के नियमों का पालन करें और पार्टी के प्रतीकों का सम्मान बनाए रखें।

सरायकेला : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार पार्टी ने अनधिकृत रूप से पार्टी झंडा और प्रतीक चिन्ह का दुरुपयोग करने वालों को सख्त चेतावनी जारी की है। झामुमो के सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष, डॉ. शुभेंदु महतो ने एक आधिकारिक सूचना में कहा कि पार्टी को विभिन्न श्रोतों से जानकारी मिली है कि कुछ लोग अपने वाहनों पर झामुमो के झंडा और प्रतीक चिन्ह का अनधिकृत उपयोग कर रहे हैं। डॉ. महतो ने कहा कि ऐसे लोगों को निर्देश दिया जाता है कि वे तुरंत अपने वाहनों से पार्टी झंडा और प्रतीक चिन्ह हटा लें। यदि ऐसा नहीं किया गया, तो पार्टी उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने को बाध्य होगी। यह निर्देश झामुमो की सरायकेला-खरसावां जिला समिति और सभी वर्ग संगठनों पर प्रभावी रहेगा। पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया है कि झंडा और प्रतीक चिन्ह का उपयोग केवल अधिकृत सदस्यों को ही करने का अधिकार है। झामुमो ने अपने सदस्यों और जनता से अपील की है कि वे पार्टी के नियमों का पालन करें और पार्टी के प्रतीकों का सम्मान बनाए रखें।