खरसावां शहीद स्मारक में सात करोड़ की लागत से होगा सौंदर्यीकरण, डीसी ने लिया निर्माण कार्य का जायजा
डीसी ने 1 जनवरी 2026 तक काम पूरा करने का दिया निर्देश, पार्क की बदहाली पर जताई चिंता

सरायकेला-खरसावां : उपायुक्त नितीश कुमार सिंह ने बुधवार को खरसावां शहीद पार्क और शहीद स्मारक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल सरायकेला द्वारा लगभग 7 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन मंच, फव्वारा, चारदीवारी, जलनिकाय, ट्यूबवेल, कांस्य प्रतिमा, शहीद चौक और बागवानी आदि कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य आगामी 1 जनवरी 2026 तक हर हाल में पूरा किया जाए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने शहीद पार्क की बदहाल स्थिति पर चिंता जताते हुए देखा कि फेवर ब्लॉक की सड़क पर घास उग आई है और रास्तों पर झाड़ियां फैल चुकी हैं। इसके बाद डीसी ने चांदनी चौक पहुंचकर शहीद स्मारक का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकू, कार्यपालक अभियंता शंभूनाथ सिंह, सहायक अभियंता मनोज कैशरी, कनिष्ठ अभियंता प्रशांत भारती सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।