ताज़ा-ख़बर

लावारिस हालत में खड़ी जाइलो गाड़ी से आधा करोड़ रूपया बरामद

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai2 दिन पहलेझारखण्ड

पुलिस इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारी की सक्रियता से पकड़ा गया लाखों रुपया

लावारिस हालत में खड़ी जाइलो गाड़ी से आधा करोड़ रूपया बरामद

डालटनगंज, पलामू : पुलिस अधीक्षक पलामू के द्वारा पांकी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक संदिग्ध लाल रंग की जाइलो गाडी डालटनगंज से पांकी की तरफ आ रही है। इस आशय का सन्हा दर्ज करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर पूनम टोप्पो एवं थाना प्रभारी राजेश रंजन सशस्त्र बल के साथ घेराबंदी कर पकड़ने हेतू थाना से प्रस्थान किये। पांकी डालटनगंज मुख्य सड़क मार्ग में आस- पास देखते हुए डालटनगंज की तरफ बढ़ रहे थे, तभी उसी क्रम में सशस्त्र बल ने ग्राम तेतराई बलियारी मोड़ के पास देखा तो लाल रंग की जाइलो गाडी रजि० न-CG14B-5999 लगा हुआ पाया। जिसके बाद सशस्त्र बल की मदद से गाड़ी के आस पास देखा तो कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। आस-पास के लोगो से पुछने पर बोले कि यह गाडी काफी देर से यहां लगा हुआ है, हमलोग आदमी को नहीं देखें। गाड़ी को देखने पर गाड़ी को लाक पाया। तत्पश्चात काफी मशक्कत से गाड़ी को टोचन कर थाना लाया गया। आज 20 अगस्त को पुलिस निरीक्षक ने पांकी अंचल की उपस्थिति में गाड़ी का लाक को तोड़कर खोला गया, तो जांच के क्रम में उक्त गाड़ी के बीच वाले सीट के नीचे एक झोला में विभिन्न प्लास्टिक के अंदर में नोटो की गड्‌डी पायी। तत्पश्चात पुलिस निरीक्षक ने पांकी अंचल की उपस्थिति में विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करते हुए उक्त झोला को निकाला गया तथा सी०एस०पी० पांकी से नोट गिनने वाला मशीन मंगवाकर नोटो का गिनती किया गया तो कुल-46, 19,900/- (छेयालीस लाख उन्नीस हजार नौ सौ रूपये) पाया। गाड़ी का आगे कि डिक्की में उक्त जाइलो गाड़ी का इंश्योरेंस एवं आर०सी० कार्ड पाया। इस संबंध में जांच कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

नोटो की विवरणीः-

  1. 500 X 8976 = 44,88,000
  2. 200 X 509 = 1,01800
  3. 100 X 301 = 30,100 कुल - 46,19,900 /- (छेयालीस लाख उन्नीस हजार नौ सौ रूपये)
इन्हें भी पढ़ें.