ताज़ा-ख़बर

लातेहार पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस साइनबोर्ड जैसा नंबर प्लेट लगाकर बेचता था बाइक

रिपोर्ट: अकरम 3 दिन पहलेअपराध

थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बाइक चोरों की सूची तैयार की जा रही है और सभी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

लातेहार पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस साइनबोर्ड जैसा नंबर प्लेट लगाकर बेचता था बाइक

बरवाडीह, लातेहार : पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी असलम चडीहार जो पलामू जिले के नावां बाजार का निवासी है बाइक चोरी कर नंबर प्लेट का रंग बदलकर पुलिस के साइनबोर्ड जैसा दिखने वाला नंबर लगाकर उन्हें बेचता था। थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने बताया कि बरवाडीह थाना में कांड संख्या 20/25 के तहत बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने असलम चडीहार को गिरफ्तार किया। गहन पूछताछ में असलम चडीहार ने बाइक चोरी की घटना कबूल की और बताया कि वह चोरी की बाइक को कम कीमत पर बेचने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से बरवाडीह में चोरी हुई बाइक को बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बाइक चोरों की सूची तैयार की जा रही है और सभी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस के इस अभियान से बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

इन्हें भी पढ़ें.