ताज़ा-ख़बर

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार अभियान का शुभारंभ, ग्रामीणों को मिली योजनाओं की सीधी पहुँच

रिपोर्ट: शनिरंजन 2 दिन पहलेझारखण्ड

कातीग पंचायत में सरकारी सेवाओं का वन-स्टॉप समाधान शिविर, सैकड़ों लाभुकों ने लिया योजनाओं का लाभ

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार अभियान का शुभारंभ, ग्रामीणों को मिली योजनाओं की सीधी पहुँच

चैनपुर, गुमला : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी पहल आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार अभियान का विधिवत शुभारंभ चैनपुर प्रखंड के कातीग पंचायत में किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुए इस महाअभियान में अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाईक, जिप सदस्य मेरी लकड़ा, अंचल अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता, मुखिया मधुरा मिंज, उप प्रमुख प्रमोद खलखो सहित अनेक पदाधिकारी एवं प्रखंड कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह अभियान सरकार की पारदर्शिता, जवाबदेही और जनता के साथ सीधे संवाद को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप सदस्य मेरी लकड़ा ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के सबसे गरीब, शोषित और उपेक्षित वर्ग तक सरकारी योजनाओं को बिना किसी बाधा के सीधे पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में नागरिकों को सेवाओं का अधिकार मिलना ही वास्तविक सुशासन का आधार है और यह कार्यक्रम उसी दिशा में एक बड़ा प्रयास है। वहीं अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाईक ने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि कोई भी पात्र व्यक्ति किसी भी योजना से वंचित न रहे। योजनाओं का लाभ लेने के लिए लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 07 आवेदन, जाति/आय/आवासीय प्रमाण पत्र के 102 आवेदन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 50 आवेदन, पशुपालन विभाग के 11 आवेदन, JSLPS द्वारा 28 सखी समूहों को ₹20,75,000 की CIF राशि दी गई, अबुवा आवास के 21 आवेदन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 78 मरीजों की जाँच, सिकल सेल टेस्ट के 09 सैंपल लिए गए, साथ ही कई शिकायतों और आवेदनों का ऑन-द- स्पॉट समाधान भी किया गया। कातीग पंचायत में आयोजित यह कार्यक्रम ग्रामीणों के लिए एक वन-स्टॉप समाधान मंच बनकर उभरा जिसने सरकार और जनता के बीच की दूरी को कम करते हुए जनकल्याण की दिशा में नई ऊर्जा पैदा की।

इन्हें भी पढ़ें.