मंटू भगत का झामुमो में हुई वापसी
जुझारू नेता मंटू भगत का रविवार को घर वापसी करते हुए पुनः झामुमो में शामिल हो गए हैं।
पाकुड़। झामुमो से जुड़ राजनीतिक कैरियर की शुरुआत करने वाले अमड़ापाड़ा के जुझारू नेता मंटू भगत का रविवार को घर वापसी करते हुए पुनः झामुमो में शामिल हो गए हैं। लिट्टीपाड़ा के कारियो डीह में विधानसभा स्तरीय पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में राजमहल सांसद विजय हांसदा, जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने उन्हें माला पहनाकर झामुमो में घर वापसी कराई। मंटू भगत पूर्व में झामुमो में केंद्रीय समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। बीच में उन्होंने कांग्रेस फिर भाजपा का दामन थाम लिया था। पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मू, जिला संगठन प्रभारी अजीजुल इस्लाम, जिला उपाध्यक्ष समद अली ने मंटू का पार्टी में शामिल होने पर भव्य स्वागत किया।
इन्हें भी पढ़ें.