बामदा पंचायत में मनरेगा योजनाओं का लोकपाल ने किया निरीक्षण, आम बागवानी से रोजगार व आय बढ़ने की उम्मीद
लोकपाल शहबान शेख ने कहा : आम बागवानी गरीबों के लिए कल्याणकारी, जीवन स्तर होगा ऊंचा

गुमला : चैनपुर प्रखंड अंतर्गत बामदा पंचायत में मनरेगा के तहत चल रही विभिन्न विकास योजनाओं का गुरुवार को लोकपाल शहबान शेख ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पकनी, चांदगों और जैरागी गांव का दौरा कर आम बागवानी, टीसीबी और बिरसा कूप निर्माण सहित कई योजनाओं का जायजा लिया। लोकपाल ने आम बागवानी योजना देखकर संतुष्टि जताई और कहा कि यह योजना ग्रामीणों के लिए आय का बेहतर साधन साबित होगी। लहलहाते पौधों को देखकर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आम बागवानी से न केवल प्राकृतिक संसाधनों की वृद्धि होगी बल्कि लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इससे लाभुकों की आय बढ़ेगी और जीवन स्तर ऊंचा होगा। खाली जमीन पर कृषि कार्य करने से आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी। शहबान शेख ने कहा कि मनरेगा योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कान्ति उरांव, सहायक अभियंता सुमित खलखो, कनिय अभियंता संदीप तिवारी और रोजगार सेवक अर्जुन मंडल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।