ताज़ा-ख़बर

वोटिंग को लेकर बुजुर्गों,दिव्यांगों और खासकर नए युवाओं में भी दिखी काफी उत्साह

रिपोर्ट: VBN News Desk138 दिन पहलेझारखण्ड

चैनपुर में कई वोटिंग सेंटर पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है

वोटिंग को लेकर बुजुर्गों,दिव्यांगों और खासकर नए युवाओं में भी दिखी काफी उत्साह

चैनपुर: लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। आज सुबह से ही बूथों पर लंबी लाइन लगी है। महिला, बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर्स में उत्साह दिखाई दे रहा है इस साल कई नए मतदाता का नाम लिस्ट में शामिल किया गया है पहली बार वोट डालने आए वोटर्स अशोक सिंह,सत्यम कुमार,राहुल कुमार,विकाश कुमार, छोटी केशरी,कल्याणी कुमारी,कृति कुमारी इस दौरान अशोक सिंह ने कहा कि वह इस बात को लेकर काफी रोमांचित है कि अब सरकार बनाने में उनकी भी अहम भूमिका होगी। 17.jpg

अच्छी सरकार की उम्मीद में पहली बार उन्होंने ईवीएम मशीन का बटन दबाया। साथ ही विकाश कुमार ने कहा कि वोट डालना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है ,आप अपने बाकी काम बाद में करें लेकिन सबसे पहले वोट डालने आए,अगर कोई सरकार को बिना वोट डाले कोसता है तो यह गलती नागरिक की है, जब आपने ही अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सही प्रत्याशी को नहीं चुना तो शिकायत किस बात का करेंगे।अगर आगे आप अपने जिले की तरक्की चाहते हैं तो तुरंत मतदान करने आए। 18.jpg

पहली बार वोट डालने की खुशी इन मतदाताओं के चेहरे से झलक रही थी कई तो पूजा पाठ करने के बाद वोटिंग सेंटर आए थे आज के युवा को पता है कि उनका एक वोट देश की तरक्की के लिए कितना महत्वपूर्ण है ऐसे में अपनी जिम्मेदारी निभाकर हुई खुशी उनके चेहरे से झलक रही थी। चैनपुर में कई वोटिंग सेंटर पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है लोग मतदान के बाद यहां तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें.