गरीब लड़की के शादी में सहयोग करना संस्था की मुख्य उद्देश्य : अमल दास
बोकारो जिला चंद्रपुरा एवं गोमिया प्रखण्ड दो गरीब कन्याओं के जैसे चंद्रपुरा प्रखंड के अलार्गो गांव गांव के स्वर्गीय मोबिज अंसारी के पुत्री जैनाब खातून की ओर गोमिया प्रखण्ड के होसिर पूर्वी पंचायत में सिकंदर अली के पुत्री सानिया मिर्जा के शादी में सहयोग हेतु संस्था की ओर से पांच पांच हजार रुपए के चेक टीम टैनर निखत और गोमिया प्रखंड प्रभारी रमेश कुमार दास के द्वारा लड़की के माता एवं पिता को ग्रामीणों की उपस्थिति सोपा गया

बोकारो। महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही सामाजिक संस्था सुकन्या सामाजिक जन सहयोग फाउंडेशन ट्रस्ट कमेटी के संस्थापक अमल दास के निर्देशानुसार आज बोकारो जिला चंद्रपुरा एवं गोमिया प्रखण्ड दो गरीब कन्याओं के जैसे चंद्रपुरा प्रखंड के अलार्गो गांव गांव के स्वर्गीय मोबिज अंसारी के पुत्री जैनाब खातून की ओर गोमिया प्रखण्ड के होसिर पूर्वी पंचायत में सिकंदर अली के पुत्री सानिया मिर्जा के शादी में सहयोग हेतु संस्था की ओर से पांच पांच हजार रुपए के चेक टीम टैनर निखत और गोमिया प्रखंड प्रभारी रमेश कुमार दास के द्वारा लड़की के माता एवं पिता को ग्रामीणों की उपस्थिति सोपा गया ।वहा उपस्थित सभी को निखत प्रवीण ने बताया कि इस तरह जो संस्था लगातार कर रही है ये कबीले तारीफ है और साथ साथ महिलाओ को भी आपने पंचायत में स्वरोजगार जुड़ रही ये सबसे बड़ी बात है।
आगे संस्था के बारे में बताया की संस्था लगातार 2019 से गरीबों की लड़की के शादी में लगातार राज्य के विभिन्न जिलों में सहयोग करते आ रही है। संस्था के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संस्था की ओर से अगरवत्ती ,सिलाई ,कढ़ाई ब्यूटीशियन,मशरूम, पापड़, नेपकिन आदि प्रशिक्षण दिलाया जाता है जिसे महिलाएं आपने आप आत्म निर्भर बन सके ताकि आज के समय में महिलाओ भी पुरुषो के बराबरी कर सके। हमारे संस्था चार साल से गरीब लड़कियो के पढ़ाई में सहयोग हेतु पठन पाठन समग्री एवम लडकियो के शादी के समय भी आर्थिक एवम सामाजिक सहयोग करते आ रहे है,आगे बताया की संस्था मेरा गांव,मेरी पहचान, तिंरगा मेरा शान , मेरा सकूल मेरी पहचान तिरंगा मेरा शान फोटो परियोजना तहत हर घर एवम हर सकूल को जोड़ना है और बताया कि नारी सुरक्षा मिशन के तहत सभी पंचायत में सर्वे कर हर घर में एक बेहतरीन सेनेटरी नैपकिन पैड उचित दामों में हर तक पहुंचना है जिसे महिलाओं को महामारी के दौरान होने वाली बीमारी से बचा जा सके और महिलाए संस्था से जुड़कर रोजगार भी कर सके।आगे बताया कि आज के समय में हमारे देश में दो विकट समस्या है बेरोजगारी और बीमारी को देखते हुए संस्था हर घर सर्वे कर फ्री में आयुर्वेदिक दवा वितरण करने की काम भी कर रही और साथ साथ महिलाओं को रोजगार भी दे रही है।
मौके पर टीम टैनर निखत प्रवीण गोमिया के प्रखण्ड रमेश कुमार दास के अलावे दर्जनों ग्रामीण के पुरुष एवम महिलाए मजूद थे।