धनबाद की बंद खदान में बड़ा हादसा, अवैध उत्खनन के दौरान चाल धसने से 4 की मौत, कई और दबे होने की आशंका
ईसीएल, जिला प्रशासन और पुलिस मौन, कापासारा आउटसोर्सिंग बना अवैध खनन का अड्डा, ग्रामीणों ने उठाए गंभीर सवाल

धनबाद : जिले के निरसा स्थित ईसीएल मुगमा एरिया के बंद पड़े कापासारा आउटसोर्सिंग में रविवार सुबह अवैध कोयला उत्खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। चाल धसने से चार लोगों की मौत की पुष्टि स्थानीय लोगों ने की है जबकि आशंका है कि कई अन्य अभी भी मलबे के नीचे दबे हैं। हालांकि जिला प्रशासन, पुलिस और ईसीएल प्रबंधन की ओर से घटना पर अब तक कोई सक्रिय प्रतिक्रिया या आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हादसा सुबह तब हुआ जब रोज़ की तरह बड़ी संख्या में अवैध खनिक खदान में कोयला निकाल रहे थे। अचानक ऊपर की चाल धंस गई और कई लोग अंदर ही दब गए। घटना के बाद खदान क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है जबकि खदान के मुहाने पर मजदूरों के कपड़े और उपकरण बिखरे मिले। स्थानीय निवासी ज्योति कुमारी और अंजू चटर्जी ने बताया कि खदान बंद होने के बावजूद यहां रोज़ाना सुबह 4 बजे से रात 9 बजे तक सैकड़ों लोग अवैध उत्खनन करते हैं। उनका दावा है कि मलबा हटाया जाए तो कई शव और मिल सकते हैं। मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन कोयला माफियाओं द्वारा उन्हें दूर भेजने की भी बात सामने आई है। घटना के बाद ईसीएल निरीक्षण टीम मौके पर पहुंची। टीम के सदस्य अरुण कुमार ने स्वीकारा कि खदान बंद होने के बावजूद यहां लगातार अवैध खनन जारी है। उन्होंने बताया कि ईसीएल की ओर से बार-बार खदान की भराई कराई जाती है लेकिन लोग सुरंगें बनाकर खतरनाक तरीके से कोयला निकालते हैं। फिलहाल प्रशासन और पुलिस की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय लोग इस हादसे को पुलिस-प्रशासन और कोयला माफियाओं की मिलीभगत का परिणाम बता रहे हैं।