ताज़ा-ख़बर

टाटानगर-चांडिल रेलखंड पर टला बड़ा हादसा, अनियंत्रित ट्रक खाई में गिरा

रिपोर्ट: MANISH 1 दिन पहलेझारखण्ड

हादसे में ट्रक बीच में ही अटक गया यदि वह थोड़ा और नीचे गिरता तो रेलवे ट्रैक पर गिरने से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

टाटानगर-चांडिल रेलखंड पर टला बड़ा हादसा, अनियंत्रित ट्रक खाई में गिरा

सरायकेला : चक्रधरपुर डिवीजन के टाटानगर-चांडिल रेलखंड पर मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। चांडिल थाना अंतर्गत मानीकुई के समीप एक अनियंत्रित ट्रक गहरी खाई में पलट गया। यह ट्रक टाटा से चांडिल की ओर जा रहा था। हादसे में ट्रक बीच में ही अटक गया यदि वह थोड़ा और नीचे गिरता तो रेलवे ट्रैक पर गिरने से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। घटना की सूचना मिलते ही दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन की रेस्क्यू टीम डीआरएम तरुण हुरिया के नेतृत्व में बुधवार सुबह 9 बजे घटनास्थल पर पहुंची। सावधानीपूर्वक राहत कार्य शुरू किया गया और करीब 10:25 बजे ट्रक को बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान ट्रेनों का परिचालन सावधानीपूर्वक जारी रखा गया। डीआरएम तरुण हुरिया ने बताया कि इस दुर्घटना में रेलवे को कोई नुकसान नहीं हुआ है और कोई हताहत नहीं हुआ है हालांकि ट्रक मालिक को नुकसान उठाना पड़ा। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सड़क मार्ग पर कुछ समय के लिए आवागमन रोका गया था लेकिन अब स्थिति सामान्य है। इस मार्ग पर लगातार हो रहे हादसों को लेकर डीआरएम ने कहा कि एनएचएआई से बातचीत कर बैरिकेडिंग कराए जाने की योजना बनाई जा रही है। वहीं चांडिल गोलचक्कर पर बन रहे पुल के संबंध में उन्होंने कहा कि यह एनएचएआई का मामला है और रेलवे को इसकी जानकारी नहीं है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जीआरपी, आरपीएफ, चांडिल और कांड्रा थाने की पुलिस के अलावा रेलवे की पूरी रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद रही।

इन्हें भी पढ़ें.