ताज़ा-ख़बर

राजनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की बाइक बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट: MANISH 2 दिन पहलेअपराध

सरायकेला-खरसावां में मोटरसाइकिल चोरी गिरोह पर शिकंजा, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

राजनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की बाइक बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

राजनगर : थाना क्षेत्र में बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने अहम सफलता हासिल करते हुए चोरी गई एक मोटरसाइकिल बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला राजनगर थाना कांड संख्या 89/2025 (दिनांक 15 अक्टूबर 2025) से जुड़ा है, जिसे आवेदक संजय देव सरदार ने अपनी दो मोटरसाइकिल जेएच22जी-2072 और जेएच05सीके-8238 की राजनगर बाजार से चोरी होने के बाद दर्ज कराया था। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल जेएच05सीके-8238 को आरोपी मनसा महतो के कब्जे से नामिबेड़ा तालाब, राजनगर से बरामद किया। साथ ही कांड में प्रयुक्त दूसरी बाइक जेएच22जी-2072 को भी आरोपी की निशानदेही पर कृष्णापुर (थाना आरआईटी) से जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनसा महतो (32 वर्ष), पिता कृष्टो महतो, ग्राम नावाडीह, थाना सरायकेला के रूप में हुई है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। छापामारी दल में थाना प्रभारी चंचल कुमार, अनुसंधानकर्ता एसआई नंदजी राम गोंड, एसआई दिवाकर प्रसाद वर्मा एवं राजनगर थाना सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें.