सरायकेला-खरसावां पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार और 4 निरुद्ध
17 मोटरसाइकिल और एक पिकअप वाहन के साथ 14 आरोपी धराये

सरायकेला-खरसावां : जिले की पुलिस ने विशेष अभियान के तहत दो अलग-अलग वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस कार्रवाई में 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 4 नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है। इनके पास से कुल 17 चोरी की मोटरसाइकिल और एक पिकअप वाहन बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला और चांडिल के नेतृत्व में गठित टीम ने यह अभियान चलाया। पहली कार्रवाई आदित्यपुर थाना क्षेत्र में की गई जहां लाल बिल्डिंग के पास छापेमारी के दौरान दो युवक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गए। पूछताछ में उन्होंने पूरे गिरोह का खुलासा किया। उनकी निशानदेही पर सात अन्य मोटरसाइकिल और एक पिकअप वाहन बरामद हुआ। पुलिस ने इस गिरोह के कुल 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया जिनमें आदित्यपुर और गम्हरिया के कई आरोपी शामिल हैं। वहीं दूसरी कार्रवाई कुचाई थाना क्षेत्र में हुई। गुप्त सूचना के आधार पर गोपीडीह चौक पर वाहन जांच के दौरान चोरी की दो बाइक के साथ छह लोग पकड़े गए। पूछताछ में इनसे चोरी की सात और मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। इस गिरोह से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और चार नाबालिगों को निरुद्ध किया गया। बरामद वाहनों में हीरो स्प्लेंडर, पैशन, पल्सर, टीवीएस जुपिटर समेत कई मॉडल शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने कहा कि इन गिरोहों की गिरफ्तारी से जिले में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी। वहीं न्यायिक हिरासत में भेजे गए सभी आरोपियों से और पूछताछ कर अन्य कांडों का भी उद्भेदन किया जाएगा। यह कार्रवाई जिले में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।