ताज़ा-ख़बर

सरायकेला में खनन माफियाओं पर बड़ा प्रहार, डीसी-एसपी की सख़्त चेतावनी, अवैध खनन पर ज़ीरो टॉलरेंस नीति लागू

रिपोर्ट: MANISH 2 दिन पहलेझारखण्ड

माइनिंग टास्क फोर्स की हाई-लेवल बैठक, मशीनों-वाहनों की बड़ी जब्ती, खनन गिरोहों पर अब होगी त्वरित कार्रवाई

सरायकेला में खनन माफियाओं पर बड़ा प्रहार, डीसी-एसपी की सख़्त चेतावनी, अवैध खनन पर ज़ीरो टॉलरेंस नीति लागू

सरायकेला-खरसावाँ : जिले में अवैध खनन और उसके नेटवर्क पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सख़्त हो गया है। उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक में खनन माफियाओं के खिलाफ कठोर और निरंतर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत, जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपती तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि पिछले दो महीनों में अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए 7 ट्रैक्टर, 3 जेसीबी, 1 ट्रक, 9 हाईवा, 2 एक्सकेवेटर और 2 डंपिंग मशीन जब्त की गई हैं। लगभग 7.5 लाख घनफुट अवैध बालू सीज़ किया गया है और कई वाहनों से 2.45 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है। कुल 7 प्राथमिकी दर्ज कर खनन नेटवर्क की कड़ी जांच शुरू की गई है। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। सभी संवेदनशील खनन क्षेत्रों में औचक निरीक्षण, संयुक्त छापेमारी और प्रमुख चेकपोस्टों पर 24×7 सीसीटीवी निगरानी अनिवार्य की गई है। पुलिस अधीक्षक ने भी चेतावनी दी कि खनन माफिया चाहे जितना प्रभावशाली क्यों न हो, दोषियों को पकड़कर न्यायालय में शीघ्र पेश किया जाएगा। प्रशासन ने साफ कहा है कि जिले में अवैध खनन की हर गतिविधि पर अब कड़ी और निर्णायक कार्रवाई जारी रहेगी।

इन्हें भी पढ़ें.