ताज़ा-ख़बर

ईचागढ़ में अवैध वसूली पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, JLKM नेता तरुण महतो गिरफ्तार

रिपोर्ट: MANISH 4 घंटे पहलेअपराध

जेएलकेएम समर्थकों ने पुलिस टीम पर किया हमला, दो जवान घायल

ईचागढ़ में अवैध वसूली पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, JLKM नेता तरुण महतो गिरफ्तार

इंचागढ़ : चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात अवैध वसूली को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया। डुमटांड़ मोड़ पर बालू लदे वाहनों से जबरन वसूली कर रहे JLKM नेता तरुण महतो और उसके समर्थकों ने चालक दल का विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। स्थिति तब गंभीर हो गई जब सूचना मिलते ही ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जैसे ही पुलिस ने अवैध वसूली रोकने और भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की JLKM समर्थकों ने उलटे पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया। हिंसक भीड़ की इस करतूत में आरक्षी नरेश यादव और एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा के लिए अस्पताल भेजा गया। राष्ट्रीय स्तर पर भी यह मामला इसलिए चर्चा में है क्योंकि यह घटना कानून-व्यवस्था के उस सिद्धांत को चुनौती देती है जिसमें पुलिस पर हमला लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला माना जाता है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग की आशंका जताई गई है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मौके से दो गाड़ियाँ जब्त की गईं जिनसे JLKM पार्टी के झंडे, बैनर और शराब की कई बोतलें बरामद हुईं जो स्पष्ट तौर पर अवैध गतिविधियों की पुष्टि करती हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए JLKM नेता तरुण महतो को गिरफ्तार कर लिया और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद ईचागढ़ थाना की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। थाना परिसर में अनधिकृत प्रवेश रोक दिया गया है जबकि तरुण महतो के समर्थक थाने के बाहर जमकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। ईचागढ़ थाना ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध वसूली, गुंडागर्दी और पुलिस पर हमले जैसी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें.