ब्रेकिंग न्यूज़: सरायकेला-खरसावां में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अलग-अलग अभियानों में हथियार के साथ तीन अपराधी धराए
अवैध हथियारों के जाल में फंसे अपराधी, खरसावां और आरआईटी थाना क्षेत्र से बंदूक और गोलियां बरामद

सरायकेला-खरसावां : पुलिस ने 13 सितंबर 2025 को अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की। दो अलग-अलग अभियानों में पुलिस ने तीन अपराधियों को धर दबोचा और उनके पास से देशी कट्टा, गोलियां और अन्य सामान बरामद किया। पहला मामला खरसावां थाना क्षेत्र का है। गुप्त सूचना पर प्लस 2 हाई स्कूल खरसावां के पास बुलेट बाइक पर सवार दो संदिग्धों को पुलिस ने पीछा कर पकड़ा। तलाशी के दौरान एक युवक राजकिशोर प्रमाणिक उर्फ द्वारपाल (30 वर्ष) के पास से एक देशी कट्टा, चार जिंदा गोली, एक एंड्रॉयड मोबाइल, गमछा और रॉयल एनफील्ड बाइक बरामद की गई। उसके साथ एक नाबालिग भी पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि राजकिशोर का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी गंभीर धाराओं में जेल जा चुका है। दूसरा मामला आरआईटी थाना क्षेत्र का है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुमित प्रधान (19 वर्ष), पिता सारंगी प्रधान, निवासी असंगी टोला वर्गीडीह को गिरफ्तार किया। उसके पास से मेड इन यूएसए अंकित एक अवैध देशी पिस्टल बरामद की गई। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत का कहना है कि जिले में अवैध हथियार रखने और उसके जरिए आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इन कार्रवाइयों ने साफ कर दिया है कि पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार सक्रिय है।