सरायकेला थाना प्रभारी विनय कुमार की अगुवाई में बड़ी सफलता, चोरी हुआ महिंद्रा ट्रैक्टर डाला सहित बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
तकनीकी साक्ष्य और सतर्क छापेमारी से पुलिस ने किया खुलासा, स्कूटी और मोबाइल फोन भी जब्त

सरायकेला : थाना प्रभारी पु०अ०नि० विनय कुमार के नेतृत्व में सरायकेला पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। सीनी ओपी क्षेत्र के ग्राम बेरगाडीह से चोरी हुए महिंद्रा ट्रैक्टर डाला की बरामदगी करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। मामला सरायकेला थाना कांड संख्या-95/25 दिनांक 10.10.2025 से संबंधित है जिसमें अज्ञात अपराधियों ने रात के समय ट्रैक्टर चोरी कर लिया था। पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत के निर्देश और सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सावैया के पर्यवेक्षण में गठित छापामारी दल ने तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों का सुराग लगाया। छापेमारी के दौरान विशाल जामुदा (सरायकेला), घनश्याम पूर्ति और शनि देवगम (दोनों चाईबासा) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो स्कूटी, तीन मोबाइल फोन तथा चोरी किया गया महिंद्रा ट्रैक्टर (हाटगम्हरिया, चाईबासा क्षेत्र से) बरामद किया है। सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस सफलता में थाना प्रभारी विनय कुमार सहित पुलिस दल के सभी सदस्यों की सक्रियता और तकनीकी दक्षता की सराहना की जा रही है।