पूर्वांचल क्षेत्रीय परिषद की बैठक में ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल, चंद्रिमा भट्टाचार्य करेंगी प्रतिनिधित्व
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक को छोड़कर कोलकाता स्थित नवान्न सचिवालय में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ प्रस्तावित बातचीत को प्राथमिकता देंगी।

रांची : गुरुवार को आयोजित हो रही पूर्वांचल क्षेत्रीय परिषद की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। एजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री बनर्जी का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम होने के कारण वे बैठक में भाग नहीं लेंगी। उनकी जगह पश्चिम बंगाल की ओर से वित्त राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य प्रतिनिधित्व करेंगी। पूर्वांचल क्षेत्रीय परिषद देश की छह क्षेत्रीय परिषदों में से एक है जिसमें पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा राज्य शामिल हैं। इस बैठक में चारों राज्यों के प्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्रीय समन्वय और विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक को छोड़कर कोलकाता स्थित नवान्न सचिवालय में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ प्रस्तावित बातचीत को प्राथमिकता देंगी। दोपहर में होने वाली इस बैठक में दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच विभिन्न मुद्दों पर मंथन होगा। गौरतलब है कि बीते महीने पहलगाम में आतंकी हमले के बाद मुख्यमंत्री बनर्जी ने पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर भेजा था। उस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उमर अब्दुल्ला से मुलाकात कर शांति और सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया था। उमर अब्दुल्ला ने पश्चिम बंगाल सरकार के इस प्रयास की प्रशंसा की थी। अब ममता बनर्जी और उमर अब्दुल्ला की यह मुलाकात कई राजनीतिक संकेतों और रणनीतिक विमर्श के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।