राजमहल शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में धरल्ले से बेची जा रही है एम डी (एम)(चरस), पुलिस -प्रशासन है मौन
शाम होते ही गंगा किनारे, चरवाहा मैदान,फॉर लाईन,आदि जगहों में खुलेआम युवकों को सेवन करते हैं देखा जा सकता है।

By Sunny singh
राजमहल//साहिबगंज : इन दिनों राजमहल शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम एम डी (एम) एवं ब्राऊन शुगर की बिक्री हो रही है। इसे लेकर राजमहल थाना क्षेत्र के बुद्धिजीवी काफी चिंतित हैं।शाम होते ही गंगा किनारे, चरवाहा मैदान,फॉर लाईन,आदि जगहों में खुलेआम युवकों को सेवन करते हैं देखा जा सकता है। सूत्रों का माने तो कार्रवाई के नाम पर एम डी (एम) ,ड्रग्स, ब्राउन शुगर बेचने वाले को थाने में उठा कर लेकर आया जाता है पर न जाने कौन सा आका का फोन आता है कि पुलिस द्वारा पुछताछ कर छोड़ दिया जाता है।
आखिर ये कौन आका है जिसका फोन आने पर एम डी(एम) ,ड्रग्स, ब्राउन शुगर बेचने वाले को तुरंत छोड़ दिया जाता है।आज जिस तरह से युवक नशे के गिरफ्त में फंसे रहे हैं आने वाले दिनों में यही नशे के आदी युवक चोरी, डकैती, मर्डर, छिनताई इत्यादि कांड करने पर मजबूर होंगे,जब तक पैसा है तब तक उसके बाद अपने नशे की प्यास बुझाने के लिए चोरी डकैती मर्डर छिनताई जैसे कुकृत्य कार्य करने के लिए मजबूर हो जायेंगे।
आश्चर्य तो तब होती है जब आम पब्लिक को पता है कि एम डी (एम) ,चरस,गांजा, ड्रग्स कहां मिलता है पर हमारे पुलिस प्रशासन को पता नहीं कि कौन नशे का सामान बेचता है,और कहां बिकता है। सूत्रों का माने तो हमारे क्षेत्र के एक नेता का भाई इस कार्य को बड़े धरल्ले से कर रहे हैं और आज भी उसके पास ढेर सौ ग्राम से दो सौ ग्राम ब्राउन शुगर उपलब्ध है पर उसे पुलिस- प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है।
सूत्रों का माने तो राजमहल पुलिस के द्वारा कुछ ही दिन पहले एक ड्रग्स सप्लायर को पकड़ कर थाना लाया गया था,पर पुछताछ के क्रम में ही किसी आका का फोन आया और उसे छोड़ दिया गया। ऐसे में पुलिस की जवाबदेही होती है कि ऐसे ड्रग्स सप्लायर के ऊपर तुरंत कार्रवाई कर जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया जाय ताकि क्षेत्र में लोग अमन शांति से रह सके।