कल्याणपुर विद्यालय में एक सप्ताह से एमडीएम बंद, प्रधानाध्यापक पर गुटखा खाने का आरोप, शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल
छात्र-छात्राओं द्वारा जिला प्रशासन से जांच कर प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग

बरवाडीह, लातेहार : बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय की हालात इन दिनों बदतर होती जा रही है। पिछले एक सप्ताह से विद्यालय में मध्यान्ह भोजन (एमडीएम) की आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। बच्चों को स्कूल में न तो भोजन मिल रहा है न ही पढ़ाई की कोई समुचित व्यवस्था है। इसी बीच स्कूल के प्रधानाध्यापक ऋषिकेश सिंह पर छात्रों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। बच्चों ने एक स्वर में बताया कि प्रधानाध्यापक नियमित रूप से विद्यालय कक्ष और कार्यालय में गुटखा खाते हैं। बच्चों का कहना है कि जब शिक्षक का यह रवैया है तो उनकी पढ़ाई की उम्मीद कैसे की जा सकती है। पढ़ाई के नाम पर विद्यालय में कुछ नहीं हो रहा है। जब इस मामले में प्रधानाध्यापक से सवाल किया गया तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि गैस सिलेंडर की कमी के कारण मिड डे मील नहीं बन रहा है। जबकि राज्य सरकार की स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी परिस्थिति में एमडीएम बंद नहीं रहना चाहिए। मामले की जानकारी मिलते ही मंगलवार को अंचलाधिकारी मनोज कुमार विद्यालय पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि पिछले एक सप्ताह से एमडीएम पूरी तरह से बंद है। विद्यालय परिसर गंदगी से अटा पड़ा था और बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ठप थी। अंचलाधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की रिपोर्ट विभाग को भेजी जाएगी और दोषी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों में भी विद्यालय की इस बदहाली को लेकर गहरी नाराजगी है। वहीं सरकार द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बीच शिक्षक द्वारा गुटखा सेवन किए जाने के आरोप ने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।