इच्छापूर्ण प्राचीन हनुमान मंदिर के प्रांगण में मंदिर निर्माण के एक वर्ष बीत जाने के उपलक्ष्य में वार्षिक वर्षगाठ मनाने हेतु बैठक
बैठक का निर्णय यह तय हुवा कि मंदिर निर्माण के एक वर्ष बीत जाने के उपलक्ष्य दिनांक 16 अगस्त की संध्या से 12 घंटे का अखंड हरिकीर्तन ,दिनांक 17 अगस्त के दोपहर से खीचड़ी महाभोग का भंडारा एवम रात्रि में हनुमत जागरण का आयोजन हर्षोल्लास से किया जायेगा।
भुरकुंडा :आज दिनांक 12 अगस्त की संध्या में इच्छापूर्ण प्राचीन हनुमान मंदिर के प्रांगण में मंदिर निर्माण के एक वर्ष बीत जाने के उपलक्ष्य में वार्षिक वर्षगाठ मनाने हेतु एक बैठक की गई,जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया श्री प्रदीप मांझी के द्वारा की गई एवं संचालन श्री विनय मिश्रा के द्वारा की गई।
बैठक का निर्णय यह तय हुवा कि मंदिर निर्माण के एक वर्ष बीत जाने के उपलक्ष्य दिनांक 16 अगस्त की संध्या से 12 घंटे का अखंड हरिकीर्तन ,दिनांक 17 अगस्त के दोपहर से खीचड़ी महाभोग का भंडारा एवम रात्रि में हनुमत जागरण का आयोजन हर्षोल्लास से किया जायेगा। बैठक में उपस्थित होने वाले श्रद्धालुगण में प्रदीप मांझी,रॉबिन मुखर्जी,राजू पांडे,सतीश मोहन मिश्र,योगेश दांगी,मनोज तिवारी, कृष्णा साव,नरेश साव, विनय मिश्रा,अभिषेक मिश्रा, बिकु रजक,बाबूलाल नायक,उपेंद्र पाठक,राजेंद्र सिंह,बिल्लू अग्रवाल,सुधीर वर्मा, अखिलेश्वर मिश्रा,गुलाब चंद्र मिश्रा,संतोष मिश्रा,एवं अन्य शामिल हुवे।