ताज़ा-ख़बर

टेक्सास में मैक्सिको नौसेना का विमान हादसे का शिकार, छह की मौत, राहत अभियान जारी

रिपोर्ट: VBN News Desk3 घंटे पहलेविदेश

मेडिकल मिशन पर निकला मैक्सिकन नेवी का विमान क्रैश, झुलसे बच्चे को ले जाया जा रहा था

टेक्सास में मैक्सिको नौसेना का विमान हादसे का शिकार, छह की मौत, राहत अभियान जारी

मैक्सिको की नौसेना का एक विमान सोमवार को अमेरिका के टेक्सास राज्य के गैल्वेस्टन शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है जबकि राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। मृतकों की संख्या को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट सामने आ रही हैं। अमेरिकी कोस्ट गार्ड के अनुसार हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि अन्य मीडिया रिपोर्टों में मृतकों की संख्या छह तक बताई जा रही है। द न्यूयॉर्क टाइम्स और ह्यूस्टन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त विमान में चार मैक्सिकन नौसेना अधिकारी और चार नागरिक सवार थे। यह विमान एक विशेष मेडिकल मिशन पर था और आग में गंभीर रूप से झुलसे एक वर्षीय बच्चे को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था। हादसे के बाद राहत दल ने कम से कम दो लोगों को जीवित बाहर निकालकर स्थानीय चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया है जिनमें एक 27 वर्षीय महिला भी शामिल है। गैल्वेस्टन काउंटी के शेरिफ जिमी फुलन ने बताया कि विमान दोपहर करीब 3:17 बजे गैल्वेस्टन कॉज-वे के पश्चिमी हिस्से में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। शाम पांच बजे तक छह लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका था। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। मेक्सिको की नौसेना के सचिवालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए कहा कि यह उड़ान मिचौ और माउ फाउंडेशन के समन्वय में चलाई जा रही थी जो मेक्सिको में गंभीर रूप से झुलसे बच्चों के इलाज में सहायता करता है। हादसे की जांच गैल्वेस्टन पुलिस, काउंटी शेरिफ कार्यालय, अमेरिकी कोस्ट गार्ड और टेक्सास सार्वजनिक सुरक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें.