नॉर्थ कॉल ब्लॉक में दूसरे दिन भी माइनिंगऔर ट्रांसपोर्टिंग रहा ठप, आज होगी त्रिपक्षीय वार्ता
नॉर्थ कॉल ब्लॉक में माइनिंग और दुमका रोड में कोल ट्रांसपोर्टिंग का काम सोमवार को भी ठप है ।

पाकुड़।पचवारा कॉल ब्लॉक से विस्थापित हुए ग्रामीणों ने सोमवार को दूसरे दिन भी नॉर्थ कोल ब्लॉक में माइनिंग और ट्रांसपोर्टिंग को ठप पर रखा है। रविवार को विस्थापितों ने बुनियादी सुविधाओं की मांग के साथ-साथ खेती करने में सहयोग राशि देने, खनन की गई जमीन को समतल कर रैयत को वापस लौटने की मांग को लेकर कोयला खनन और ट्रांसपोर्टिंग बंद कर दिया है।
हालांकि रविवार के देर शाम सेंट्रल कॉल ब्लॉक में माइनिंग और ट्रांसपोर्टिंग का काम रात 10:00 बजे के बाद बहाल हो गई । लेकिन नॉर्थ कॉल ब्लॉक में माइनिंग और दुमका रोड में कोल ट्रांसपोर्टिंग का काम सोमवार को भी दोपहर 1:00 बजे तक ठप है । हालांकि सोमवार के अपराह्न में बिशनपुर गांव में जिला प्रशासन के मौजूदगी में प्रबंधन और विस्थापितों के बीच वार्ता होना सुनिश्चित है।
इस बाबत परियोजना क्षेत्र के रैयत रंजन मरांडी ने बताया कि प्रबंधन के साथ आज वार्ता का समय निर्धारित हुआ है ।वार्ता में कोल प्रबंधन के अधिकारी के साथ-साथ विस्थापित गांव के ग्रामीण भी मौजूद रहेंगे।