ताज़ा-ख़बर

विधायक रामचंद्र सिंह ने मनिका में दो पुल का किया शिलान्यास

रिपोर्ट: अभय कुमार94 दिन पहलेझारखण्ड

हालांकि शिलान्यास कार्यक्रम में शिलापट्ट के लेखनी में प्रोटोकॉल का भी उलंघन पाया गया

विधायक रामचंद्र सिंह ने मनिका में दो पुल  का किया शिलान्यास

मनिका-मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने दिन बुधवार को मनिका प्रखंड के बरवाईया पथ में मतनाग छलका में तीन करोड़ तेरह लाख की लागत से बनने वाली पूल निर्माण तथा मटलोंग पंचायत के ग्राम सांगड़वा में लगभग पांच करोड़ पचास लाख की लागत से बनने वाली पूल का शिलान्यास किया।

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक के साथ कांग्रेस प्रदेश कमेटी के पंकज तिवारी,प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति सदस्य कामेश्वर यादव,विधायक प्रतिनिधि दरोगी यादव,बीस सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान,युवा कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष मिथिलेश पासवान,काग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र भारती,बृंदबिहारि यादव,तसलीम अंसारी,अरुण सिंह,नसीम अंसारी,जान्हो मुखिया बहादुर उरांव, पूर्व मुखिया संजय सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण जनता मौजूद थे।

हालांकि शिलान्यास कार्यक्रम में शिलापट्ट के लेखनी में प्रोटोकॉल का भी उलंघन पाया गया जिसमे माननीय सांसद का नाम माननीय विधायक के नीचे लिखा था।जबकि प्रोटोकॉल के अनुसार शिलापट्ट में पहले सांसद का नाम लिखा जाना चाहिए था उसके बाद विधायक का नाम लिखा जाना चाहिए था। मौके पर मौजूद किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया परंतु पत्रकारों के नजर से ये नही बच पाया।

इन्हें भी पढ़ें.