ताज़ा-ख़बर

एमएमसीएच अधीक्षक डॉ. प्रो. अजय ने किया ग्रामीण व शहरी स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai6 दिन पहलेझारखण्ड

अधीक्षक ने दिए कई निर्देश, बेहतर प्रबंधन से खुश नजर आए

एमएमसीएच अधीक्षक डॉ. प्रो. अजय ने किया ग्रामीण व शहरी स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण

मेदिनीनगर (पलामू) : मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल, पलामू के अधीक्षक डॉ. प्रो. अजय कुमार ने गुरुवार को अस्पताल से जुड़े ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र सीएचसी चैनपुर व शहरी स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र यूपीएचसी नई मुहल्ला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दोनों केंद्रों की स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।

सीएचसी चैनपुर निरीक्षण के क्रम में अधीक्षक ने रजिस्ट्रेशन काउंटर, ओपीडी, टीबी लैब, फार्मेसी, कुपोषण उपचार केंद्र एमटीसी, लेबर रूम, कार्यालय, बीपीएचयू आदि का निरीक्षण किया। साथ ही उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ने बताया कि हर महीने के 9वें व चौथे बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के लिए डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहते हैं। इस पर अधीक्षक ने पत्र भेजने को कहा ताकि डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की जा सके। इसके अलावा उन्होंने नवनिर्मित ऑपरेशन थिएटर के लिए दरवाजे की आवश्यकता को ले जल्द से जल्द मांग पत्र भेजने का निर्देश दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि मोतियाबिंद रोगियों की स्क्रीनिंग के लिए जल्द ही दो नेत्र सहायक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक ने अस्पताल परिसर में स्थित किचन गार्डन का भी दौरा किया। उन्होंने इस पहल की सराहना की। उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा लागू किए गए कंप्यूटरीकृत मरीज पंजीकरण प्रणाली की भी प्रशंसा की। इसके साथ ही अधीक्षक ने निर्देश दिया कि रात में भी नियोजित सर्जरी के लिए डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी। अधीक्षक ने यूपीएचसी नई मुहल्ला निरीक्षण निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि सभी आवश्यक दवाएं व लैब टेस्ट हर समय उपलब्ध रहनी चाहिए।पाया कि दोनों स्वास्थ्य केंद्रों में मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टर ओपीडी की जिम्मेदारी निभा रहे थे। उन्होंने बेहतर योजना व सेवाओं में सुधार के लिए अधीक्षक ने दोनों स्वास्थ्य केंद्रों का मासिक डेटा भी एकत्र किया। साथ ही उसके विश्लेषण पर संतोष व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि यह डेटा आगे की रणनीति बनाने में मददगार साबित होगा। इससे स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।निरीक्षण दल के साथ मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक सुनीत श्रीवास्तव, सीएचसी चैनपुर में ब्लॉक अकाउंट मैनेजर धीरज सिन्हा, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर सुनीता कुमारी, ब्लॉक डेटा मैनेजर संजीव सिंह, यूपीएचसी नई मुहल्ला में पीएचएम सुबोध कुमार, सुजीत कुमार मौजूद थे।

इन्हें भी पढ़ें.