ताज़ा-ख़बर

मॉडल विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त संपन्न, 106 में से 75 परीक्षार्थी हुए शामिल

रिपोर्ट: VBN News Desk6 दिन पहलेझारखण्ड

मॉडल विद्यालयों में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों को भविष्य में उन्नत शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

मॉडल विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त संपन्न, 106 में से 75 परीक्षार्थी हुए शामिल

सरायकेला-खरसावां (जगदीश साव) : जिला मुख्यालय स्थित राजकीय कन्या उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सरायकेला में मॉडल विद्यालय प्रवेश परीक्षा-2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। परीक्षा में कुल 106 नामांकित परीक्षार्थियों में से 75 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे जबकि 31 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा का आयोजन पूरी तरह से शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में किया गया। जिला प्रशासन और विद्यालय प्रबंधन की सक्रिय निगरानी में परीक्षा केंद्र पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं। परीक्षा के दौरान सुरक्षा एवं अनुशासन बनाए रखने हेतु विशेष निगरानी दल की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जानकारी दी कि परीक्षा की सफलता जिले की शिक्षा व्यवस्था में सुधार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों की रुचि का प्रतीक है। मॉडल विद्यालयों में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों को भविष्य में उन्नत शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। गौरतलब है कि मॉडल विद्यालय योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को उन्नत शिक्षण संसाधनों, आधुनिक तकनीक और विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है।

इन्हें भी पढ़ें.