ताज़ा-ख़बर

कुंजबोना मिडिल स्कूल का जर्जर छज्जा गिरने से धमनी के मोहर लाल की हुई मौत

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार10 दिन पहलेझारखण्ड

हटिया परिसर में उपस्थित लोगो ने उसे मलवे से निकाल कर अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते मे ही दम तोड़ दिया.

कुंजबोना मिडिल स्कूल का जर्जर छज्जा गिरने से धमनी के मोहर लाल की हुई मौत

लिट्टीपाड़ा। सिमलोंग ओपी क्षेत्र के उत्कर्मित मध्य विद्यालय कूजबोना का जर्जर अवस्था में पड़ा पुराना भवन का छज्जा तथा पीलर गिरने से मंगलवार शाम को धमनी निवासी 55 वर्षीय मोहर लाल पंडित की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार गोड्डा जिला अंतर्गत सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के धमनी बाजार निवासी मोहर लाल पंडित मंगलवार को कुंजबोना साप्ताहिक हाट मिठाई बेचने अपने मोटरसाइकिल से आया था. हटिया में दुकान सजाने के पश्चात मोहर लाल अपने बाइक को हटिया परिसर में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का पुराना जर्जर भवन के बरामदे में खड़ा कर मिठाई बेचने लगा.

हटिया खत्म होने के पश्चात वह अपने बाइक को विद्यालय के बरामदे से निकाल रहा था कि उसका बाइक पीलर से टकरा गया. पीलर ईट से बना हुआ था। जैसे ही बाइक पीलर टकराया ,पीलर के साथ लिल्टन का छज्जा भी उसके शरीर पर गिर गया. जिससे मोहर लाल पूरी तरह जख्मी हो गया और मलवे में दब गया. बाइक भी छज्जा के मलवे में दब गया.

हटिया परिसर में उपस्थित लोगो ने उसे मलवे से निकाल कर अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते मे ही दम तोड़ दिया. सिमलोंग ओपी पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव को उनके परिजनों को सौप दिया. ओपी प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि यूडी कांड दर्ज किया गया. उधर मोहर लाल अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गए. जिनका रो रो कर बुरा हाल है.

इन्हें भी पढ़ें.