राजा मेदिनी राय की याद में दो दिवसीय लगने वाला पलामू किला जतरा मेला आज से होगी शुरू
पलामू किला मेला में अधिक भीड़ उमड़ने की उम्मीद। अभी से ही शुरू हो गया है आवागमन

बेतला:- पलामू प्रमंडल के प्रतापी राजा मेदिनी राय की याद में प्रत्येक वर्ष छठ महापर्व के पारन के दुसरे दिन सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया गांव में दो दिवसीय पलामू किला मेला की शुरुआत आज सोमवार से मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र सिंह करेंगे उद्घाटन कर शुभारंभ किया जायेगा. मेले का उद्घाटन मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह चेरो करेंगे. मेले में पलामू प्रमंडल के अलावा अन्य कई जिलों के सैलानी औरंगा नदी तट पर राजा मेदिनी राय तथा उनके वंशजों के द्वारा बनाए गये किले का दीदार करते हैं.
मेला में सैलानियों के आकर्षण को लेकर झूला, नृत्य-संगीत के अलावा अन्य कई प्रकार की व्यवस्था कराई गई है. गांव के बईगा के माध्यम से चेडी पूजा की गयी जिसमें कमेटी समेत कई लोगों ने भाग लेंगे।