ताज़ा-ख़बर

गम्हरिया में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण व अतिक्रमण को लेकर वार्ड-5 विकास समिति ने डीसी से की शिकायत

रिपोर्ट: MANISH 7 घंटे पहलेझारखण्ड

सड़क पर छज्जा और सीढ़ी निकालकर सार्वजनिक मार्ग को भी बाधित किया गया है।

गम्हरिया में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण व अतिक्रमण को लेकर वार्ड-5 विकास समिति ने डीसी से की शिकायत

सरायकेला-खरसावां : गम्हरिया अंचल के आदर्श नगर स्थित शिव हनुमान मंदिर के समीप सरकारी भूमि पर अवैध रूप से घर निर्माण, सड़क अतिक्रमण और मोहल्लेवासियों से दुर्व्यवहार व मारपीट की शिकायत लेकर मंगलवार को वार्ड संख्या-5 विकास समिति का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि आदर्श नगर में भृगुनाथ प्रसाद द्वारा झारखंड सरकार की अनाबाद भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है। सड़क पर छज्जा और सीढ़ी निकालकर सार्वजनिक मार्ग को भी बाधित किया गया है। जब मोहल्लेवासियों ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने गाली-गलौज और मारपीट की कोशिश की, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। समिति ने बताया कि पूर्व में भी 13 दिसंबर 2023 को तत्कालीन अंचलाधिकारी द्वारा निर्माण कार्य को रोका गया था परंतु निर्माण कार्य फिर से शुरू कर छत लेवल तक पहुंचा दिया गया है। आरोप है कि आरोपी ने पास की ढाई डिसमिल रैयती जमीन का डीड दिखाकर प्रशासन को गुमराह करने का प्रयास किया जबकि वह जमीन सरकारी है। प्रतिनिधिमंडल में अभय कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, श्याम कुमार, कौशल किशोर, मनोज कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार और मुकेश कुमार शामिल थे। मोहल्लेवासियों ने उपायुक्त से जल्द कार्रवाई कर अवैध निर्माण व अतिक्रमण हटाने की मांग की है ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे।

इन्हें भी पढ़ें.