ताज़ा-ख़बर

लायंस क्लब आफ मेदिनीनगर ने छह मुहान के नगर निगम परिसर में पुनर्स्थापित किया नेकी की दीवार

रिपोर्ट: Shailendra Tiwary19 घंटे पहलेझारखण्ड

जरूरतमंदों के लिए वस्त्र सहित अन्य आवश्यक सामग्री का होगा वितरण लायंस क्लब आफ मेदिनीनगर के सदस्य बनेंगे नगर आयुक्त

लायंस क्लब आफ मेदिनीनगर ने छह मुहान के नगर निगम परिसर में पुनर्स्थापित किया नेकी की दीवार

मेदिनीनगर (पलामू) : समाजसेवा को समर्पित लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर व नगर निगम मेदिनीनगर के संयुक्त प्रयास से नेकी की दीवार का एक नया व प्रभावशाली स्वरूप सामने आया है। जरूरतमंदों के लिए वस्त्र व अन्य आवश्यक सामग्री वितरण केंद्र की पुनर्स्थापना छहमुहान स्थित नगर निगम कैंपस में की गई। साथ ही राहगीरों के लिए शीतल जल के साथ सत्तू का शरबत भी उपलब्ध कराया गया।

नेकी की दीवार व प्याऊ का उद्घाटन मेदिनीनगर के नगर आयुक्त जावेद अहमद ने किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में लायंस क्लब मेदिनीनगर के समाज के प्रति योगदान की सराहना की। कहा कि वे क्लब की सामाजिक सक्रियता से अत्यंत प्रभावित हैं। पहले भी क्लब के किए गए कार्यक्रम में शामिल होते रहे हैं। इसी भावनात्मक जुड़ाव के चलते आप सब के द्वारा किए गए पहल पर वे क्लब के सदस्य बनने को तैयार हैं।‌ उन्होंने कहा कि बहुत सारे गरीब लोग हैं, जिन्हें कपड़े की सख्त जरूरत है। नेकी की दीवार के माध्यम से क्लब द्वारा गरीबों को कपड़े उपलब्ध कराना बड़ी बात है। इससे भी बड़ी बात प्रचंड गर्मी में राहगीरों के सूखे कंठ को शीतल जल पिलाना व उसके साथ ही सत्तू का शरबत पिलाना पुण्य का कार्य है।

मौके पर लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजय कुमार ने कहा कि वे लायंस क्लब आफ मेदिनीनगर की सक्रियता से अत्यंत प्रभावित हैं। भविष्य में किसी भी सामाजिक परियोजना के लिए क्लब को फंड की आवश्यकता होने पर उसका 50 प्रतिशत हिस्सा लायंस क्लब इंटरनेशनल के माध्यम से उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लायंस क्लब आफ मेदिनीनगर के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण सिद्धार्थ ने कहा कि क्लब की स्थापना को मात्र दो वर्ष हुए हैं। इस अवधि में क्लब को समाज के साथ-साथ प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिला है। उन्होंने चौहान चौक स्थित नगर निगम परिसर उपलब्ध कराने के लिए नगर आयुक्त का आभार व्यक्त किया । कहा कि नगर आयुक्त ने शहर के हृदय स्थल पर महत्वपूर्ण परिसर जरूरतमंदों की सेवा हेतु उपलब्ध कराया है। कहा कि नेकी की दीवार न केवल जरूरतमंदों की सहायता का माध्यम बनेगी बल्कि समाज में परस्पर सहयोग व करुणा की भावना को भी मजबूती देगी। इस सारगर्भित व प्रेरणादायक पहल ने मेदिनीनगर में सामाजिक समर्पण व नागरिक सहभागिता की एक नई मिशाल पेश की है।आने वाले समय में शहर को और अधिक संवेदनशील व सशक्त बनाएगी। कहा कि वर्षा ऋतु में मेदिनीनगर शहर को हराभरा करने को पौधा रोपण अभियान चलाया जाएगा। इसमें नगर निगम व लायंस क्लब मिलकर कार्य करेंगे। आवश्यकता अनुसार शहर के अन्य सामाजिक कार्यों में भी क्लब की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

मौके पर ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद अपनी टीम के साथ उपस्थित होकर क्लब का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन निलेश चंद्र व विषय प्रवेश लायन इंद्रजीत सिंह डिंपल ने किया। मौके पर फेमिना की अध्यक्ष ममता तुलस्यान, अरविंदर कौर व पूरी टीम, आलोक माथुर, पियूष तुलस्यान, समीर खन्ना, एडवोकेट लिली मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, आकांक्षा जायसवाल, प्रियंका आनंद साहू, वरुण जायसवाल, ऋषिकेश दुबे, अनूप कुमार, अमुक प्रियदर्शी, मनोज सोनी, रोहित जैन, फिरोज अंसारी, नवदीप सिंह, विकास सेठी, मुकेश अग्रवाल, गुरूवीर सिंह, श्रीकांत कुमार, डॉक्टर अमित कुमार, डॉक्टर रविश कुमार, आनंद वर्धन व रंजीत कुमार मिश्रा उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें.