नर सेवा - नारायण सेवा : सज्जन सर्राफ
महानगर समिति के अध्यक्ष सज्जन सर्राफ ने बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है , जिससे आत्मिक सुख की अनुभूति होती है ।

Ranchi वनवासी कल्याण केंद्र, राँची महानगर समिति के तत्वावधान में खुंटी जिला के तोरपा प्रखंड के अंतर्गत तपकरा गांव के सरस्वती शिशु / विधा मंदिर विधालय में 301 वाॅ निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।
महानगर समिति के अध्यक्ष सज्जन सर्राफ ने बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है , जिससे आत्मिक सुख की अनुभूति होती है ।
उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि शिविर के आयोजन के लिए पुरुषोत्तम लोहिया ने अपने माता- पिता गिनिया देवी , कन्हैयालाल लोहिया की पुण्य स्मृति में आर्थिक सहयोग किया ।
महासचिव निरंजन सर्राफ ने बताया कि शिविर का आयोजन अति पिछड़े ग्रामीण क्षेत्र में किया जाता है जिससे गांव के जरूरतमंद लोगों की सेवा की जाए ।
उपाध्यक्ष किशोरीलाल चौधरी ने बताया कि शिविर में लगभग 300 वृद्ध जनों को चिकित्सकीय सलाह देकर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया । लगभग 125 लोगों के कंबल वितरण भी किया गया ।
मिडिया प्रभारी निर्मल बुधिया ने बताया कि शिविर में डाॅ शिवशंकर लाल , .डाॅ सतीश मिढ्ढा , डाॅ उमेश जयसवाल , डाॅ ज्योत्सना सिन्हा , डाॅ रमेश सिन्हा , डाॅ अरुण कुमार सिंह , डाॅ ओमप्रकाश अग्रवाल , डाॅ मयूरी मिंज , डाॅ आनंद राज , डाॅ विनोद कुमार , डाॅ अर्पण शरण , डाॅ संजय कुमार ने अपनी सेवाएँ दी ।
शिविर में सैकङो कार्यकर्ताओं ने जिनमें प्रमुख रुप से सज्जन सर्राफ , कृपा प्रसाद सिंह , रामेश्वर उरांव , रमेश बाबू , किशोरीलाल चौधरी , ओमप्रकाश अग्रवाल , निरंजन सर्राफ , ओमप्रकाश प्रणव , निर्मल बुधिया , हीरेनद्र सिन्हा , रामचंद्र शर्मा , कैलाश शर्मा , बेनी प्रसाद अग्रवाल , सुभाषचंद्र दूबे ,.रमेश अग्रवाल , निर्मल सिंह , पुरुषोत्तम लोहिया , आशाराम राठी , दीपक सिंह , घनश्याम शर्मा , संतोष गुप्ता , सुरेश चौधरी , विजय केशरी , कैलाश अग्रवाल , शेखर अग्रवाल , तुलसी महतो , जाधव उरांव , प्रतिभा गोयल , वीणा अग्रवाल , पुष्पा अग्रवाल , मनीषा सर्राफ ,.उर्मिला चौधरी , संगीता दत्त , पूनम गुप्ता , मुसाफिर विश्वकर्मा , योगेश कुमार मिश्रा , जगदीश मिश्रा , मंगल. गुङिया , कुमुद चौधरी , प्रदीप चौधरी , कृष्ण मुरारी गुप्ता , राधाकृष्ण केशरी , अशोक महतो , दिनेश महतो , भारती केशरी , अरुण पाङी आदि ने सहयोग दिया ।