नवाडीह के मृतक रूपा कुमारी को मिले न्याय:रूचिर तिवारी
सरकारी सुविधा के तहत मृत्यु के परिजनों को नहीं मिला अभी तक कुछ राहत सामग्री:भाकपा

बेरोजगारी एवं भुखमरी के कारण पलायन बढ़ी
मेदिनीनगर: भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी, निरंजन प्रसाद, जमालुद्दीन खलीफा ने रामगढ़ प्रखंड के ग्राम नावाडीह में पिछले दिनों 13 साल की मृतक बच्ची रूपा देवी के माता जीरा देवी एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और गहरा दुख व्यक्त किया। जिला सचिव श्री तिवारी ने कहा कि रामगढ़ प्रखंड के नवाडीह इलाका आदिम जनजातियों का बहुल इलाका है।
इस इलाके में बराबर आदिम जनजातियों एवं आदिवासियों के साथ शोषण होता रहा है। आदिम जनजातियों के पास रोजी- रोजगार के लिए कोई काम भी नहीं है और सरकार के द्वारा मिलने वाला राशन भी समय पर नहीं मिलता है। जिसके अभाव में पेट भरने के लिए दलालों के चक्कर में पड़कर दिल्ली, पंजाब, बिहार के ठेकेदार के हाथों कठपुतली बनकर चले जाते हैं और बाद में उनके साथ दुष्कर्म और हत्या जैसी घटनाएं होती है। पुनः ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो जिसके लिए कड़े कदम उठाना होगा।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी चुप नहीं रहेगी और पूरे आदिम जनजातियों को साथ लेकर के मृतक रूपा कुमारी के न्याय के लिए आंदोलन करेगी। साथ ही साथ साक्ष्य छुपाने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों पर भी एफआईआर दर्ज करने की मांग करती है। साथ ही रामगढ़ के प्रखंड पदाधिकारी ने अभी तक सरकार के तहत मिलने वाला मुआवजा मृतक के परिजनों को कुछ भी नहीं दिया है।
इससे साफ मालूम चलता है कि सरकारी पदाधिकारी भी इस मामले को गंभीरता से ना लेकर के उदासीन रवैया अपना रहे। वही आदिम जनजातियों के मिलने वाला चार महीना का राशन अक्टूबर से लेकर जनवरी तक सरकारी पदाधिकारी मिल बाँटकर गटक गए।
इलाके में चलने वाले दर्जनों पत्थर मांइस से आदिम जनजाति के लोग कोई लाभ नहीं मिल रहा है, बल्कि वह धूल फाकने को विवश है। मृतका की मां के साथ सुषमा मुर्मू, पार्वती देवी, उप मुखिया ललन यादव, राकेश सोरेन,शुशील कोरवा,जीतु कोरवा सहित पचासों लोग उपस्थित थे।