ताज़ा-ख़बर

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के बढ़ते कदम, 153 जटिल रोगों का किया सफल ऑपरेशन, कई कंपनियां एमओयू को आतुर

रिपोर्ट: MANISH 26 दिन पहलेस्वास्थ्य और दिनचर्या

स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कई कंपनियों और सिविल सर्जनों के साथ साझेदारी प्रस्तावित है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के बढ़ते कदम, 153 जटिल रोगों का किया सफल ऑपरेशन, कई कंपनियां एमओयू को आतुर

आदित्यपुर : नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने अक्टूबर 2024 से लेकर अब तक की अपनी उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। सर्जरी विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल में अब तक 153 सफल ऑपरेशन किए गए हैं। जनरल सर्जरी में 57 सफल ऑपरेशन किये गए हैं, ऑर्थो सर्जरी में 59 ऑपरेशन, जिनमें हार्ट पेशेंट का हिप रिप्लेसमेंट भी शामिल है, गायनिक के 34 ऑपरेशन तथा ईएनटी के 03 सफल ऑपरेशन किये गए हैं।

आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्डधारकों को सर्जरी और इलाज में प्राथमिकता दी जा रही है, फेको टेक्निक से आंखों की सर्जरी की अत्याधुनिक तकनीक शुरू की गई है तथा कार्डियोलॉजिकल समस्याओं के लिए ओपीडी सेवा भी मौजूद है। ऑर्थो डिपार्टमेंट के हेड डॉ. ए. साहू ने बताया कि जटिल सर्जरी, जैसे हार्ट पेशेंट के हिप रिप्लेसमेंट, को सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया।

कई कंपनियों के साथ एमओयू

स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कई कंपनियों और सिविल सर्जनों के साथ साझेदारी प्रस्तावित है। अस्पताल के चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने बताया कि अब तक 241 चिकित्सक संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

एमबीबीएस पाठ्यक्रम की शुरुआत

प्रिंसिपल डॉ. केएन सिंह ने कहा कि नीट 2025 परीक्षा के बाद 150 छात्रों का एडमिशन लेकर एमबीबीएस कोर्स शुरू किया जाएगा। यह क्षेत्र में चिकित्सा शिक्षा को नया आयाम देगा। इस मौके पर एडीएम विभा सिंह, मैनेजर मृत्यंजय झा, और प्रवक्ता भी उपस्थित थे। नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल न केवल चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है, बल्कि एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू करके मेडिकल शिक्षा में भी बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

इन्हें भी पढ़ें.