एनआईटी जमशेदपुर में 5 दिवसीय ए-ईएसडीपी कार्यक्रम संपन्न, एआई-एमएल आधारित हेल्थकेयर इनोवेशन पर हुआ मंथन
एनआईटी जमशेदपुर में IoT आधारित स्वास्थ्य नवाचार कार्यक्रम का सफल समापन, MSME को मिलेगा तकनीकी संबल

आदित्यपुर : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार अभियांत्रिकी विभाग द्वारा एमएसएमई मंत्रालय के वित्तपोषण से आयोजित 5 दिवसीय उन्नत उद्यमिता एवं कौशल विकास कार्यक्रम (ए-ईएसडीपी) का 23 जनवरी 2026 को सफल समापन हुआ। यह कार्यक्रम 19 से 23 जनवरी तक (IoT-Driven Healthcare Innovations for MSMEs) विषय पर केंद्रित रहा। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) गौतम सूत्रधार के मार्गदर्शन में किया गया, जबकि उप निदेशक प्रो. (डॉ.) आर. वी. शर्मा, डीन आर एंड सी प्रो. (डॉ.) सतीश कुमार एवं विभागाध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. बासुदेव बेहेरा तथा सह-संयोजक डॉ. नागेन्द्र कुमार और डॉ. अजय कुमार थे। इस दौरान आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी पटना, सीएसआईआर-एनएमएल, एक्सएलआरआई, वीआईटी वेल्लोर सहित देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिए। IoT और AI-ML आधारित स्वास्थ्य नवाचार एवं उनके भविष्यगत अनुप्रयोगों पर गहन चर्चा हुई। देशभर से 20 प्रतिभागियों की सहभागिता ने कार्यक्रम को अकादमिक एवं शोध जगत के लिए अत्यंत उपयोगी बनाया।