ताज़ा-ख़बर

गुमला पुलिस मौन

रिपोर्ट: VBN News Desk158 दिन पहलेझारखण्ड

अब सभी कर्मियों का कहना हैl जिला उपायुक्त गुमला एवं श्रम वीभाग का घेराव करेंगे l

Report by Shani Ranjan

गुमला चैनपुर:-* चैनपुर प्रखंड अंतर्गत कुरूमगढ़ थाना के बारडीह पंचायत के उरु गांव में झारखंड बचाओ ग्राम सभा समिति नमक संस्था के द्वारा 300 से 350 कर्मियों को 10 विभाग में बहाली किया गया था l जिनका कार्य अवधि लगभग 6 से 8 महीना होने के बावजूद पास्टर संजय कुमार तिर्की संस्था के संस्थापक ने किसी भी कर्मीयों को तनखा नहीं दिया l इस संदर्भ में कर्मियों के द्वारा चैनपुर अनुमंडल 06/06/24 को जिला उपयुक्त _13/06/2024 को लेबर कोर्ट 28/06/2024 को 07/09/2024मुख्यमंत्री ऑफिस राँची को 09/09/2024 पुलिस महानिरक्षक को, गुमला S.P और कुरुमगढ़ थाना 11/06/2024 को फिर दुबारा 11/09/2024 को कुरुमगढ़ थाना में आवेदन देने के बाद 11/09/2024 को FIR हुआ l पर प्रशासन की ओर से अभी तक किसी तरह का कोई कानूनी करवाई नहीं किया गया l जबकि पास्टर संजय कुमार तिर्की के ऊपर भारतीय न्याय संहिता बी एन एस 2023 316(2) भारतीय न्याय संहिता बी एन एस 2023 318(4) भारतीय न्याय संहिता बी एन एस 2023 356(3) धाराएं लगी हुई है इतना बड़ा जगहण धोखा धड़ी अपराधी को प्रसासन अनदेखी कर रही है और आरोपी धड़ल्ले से चुनाव लड़ने के लिए खूंटी विधान सभा से नामांकन कर लिया है,अगर हर आरोपी इसी तरह से आजाद रहे तो इस झारखण्ड राज्य का क्या हाल होगा l अब सभी कर्मियों का कहना हैl जिला उपायुक्त गुमला एवं श्रम वीभाग का घेराव करेंगे l

इन्हें भी पढ़ें.