ताज़ा-ख़बर

अप्रैल में भी अब सिविल कोर्ट डे चलेगी

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार6 दिन पहलेझारखण्ड

तेज धूप, गर्मी और लू के बढ़ते प्रकोप से आम जनता प्रभावित होगी।

अप्रैल में भी अब सिविल कोर्ट डे चलेगी

पाकुड़। अप्रैल महीने में भी इस साल सिविल कोर्ट अब मॉर्निंग के बजाय डे ही चला करेगी। इस बाबत हाई कोर्ट के रजिस्टार मनोज प्रसाद ने प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज को सिविल कोर्ट अप्रैल महीने में डे अवधि में चलाने का आदेश जारी किया है।

इधर गर्मी और धूप के साथ लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पाकुड़ कोर्ट के अधिवक्ताओं ने हाई कोर्ट के इस आदेश पर नाराजगी जताई है। कहा कि तेज धूप, गर्मी और लू के बढ़ते प्रकोप से आम जनता प्रभावित होगी।

इन्हें भी पढ़ें.