ताज़ा-ख़बर

बसंत पंचमी पर श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर पुंदाग में विशेष पूजा एवं भोग प्रसाद का आयोजन

रिपोर्ट: VBN News Desk8 घंटे पहलेझारखण्ड

श्री राधा रानी को पीले फूलों से सजाया जाएगा, साथ ही पीले वस्त्र एवं जड़ित, सुसज्जित आभूषणों से उनका आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा

बसंत पंचमी पर श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर पुंदाग में विशेष पूजा एवं भोग प्रसाद का आयोजन

Ranchi: बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर 23 जनवरी दिन शुक्रवार को श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर पुंदाग में विशेष पूजा- अर्चना एवं भोग प्रसाद का भव्य आयोजन किया गया है। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण रहेगा और श्रद्धालु बड़ी संख्या में पूजा में सम्मिलित होंगे।

ट्रस्ट के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने जानकारी देते हुए बताया कि बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मंदिर में विराजमान श्री राधा रानी का विशेष भव्य अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। श्री राधा रानी को पीले फूलों से सजाया जाएगा, साथ ही पीले वस्त्र एवं जड़ित, सुसज्जित आभूषणों से उनका आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा, जो बसंत ऋतु की उल्लासपूर्ण छटा को दर्शाएगा।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विशेष भोग केसर युक्त खीर,पीला पुलाव, फल, गाजर, मटर,बैर,अर्पित किया जाएगा एवं भक्तों के बीच प्रसाद स्वरूप केसरिया मेवायुक्त पीले चावल पुलाव का वितरण किया जाएगा। बसंत पंचमी ज्ञान, विद्या एवं नवीनता का प्रतीक पर्व है, जिसे श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जाएगा।श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट ने सभीश्रद्धालुओं से इस पावन अवसर पर मंदिर में उपस्थित होकर पूजा-अर्चना में भाग लेने एवं प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।

इन्हें भी पढ़ें.