ताज़ा-ख़बर

बसंत पंचमी पर सनातनी दुर्गा पूजा समिति ने रखी भव्य मंदिर की आधारशिला, यजमान बने मनोज चौधरी

रिपोर्ट: MANISH 23 घंटे पहलेझारखण्ड

सरायकेला में दुर्गा मंदिर निर्माण की शुरुआत, मनोज चौधरी की सहभागिता से धार्मिक उत्साह चरम पर

बसंत पंचमी पर सनातनी दुर्गा पूजा समिति ने रखी भव्य मंदिर की आधारशिला, यजमान बने मनोज चौधरी

सरायकेला : सनातनी दुर्गा पूजा समिति सरायकेला गेस्ट हाउस द्वारा बसंत पंचमी के पावन अवसर पर भव्य दुर्गा मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गई। इस शुभ आयोजन में मनोज चौधरी और अशोक मिश्रा यजमान के रूप में शामिल हुए और विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराई। आचार्य की भूमिका अंबुज पाठक ने निभाई। इस अवसर पर पूरे गेस्ट हाउस क्षेत्र में धार्मिक उल्लास और उत्साह का माहौल देखने को मिला। पूजा के दौरान मनोज चौधरी की सक्रिय सहभागिता और धार्मिक आस्था विशेष रूप से चर्चा का विषय रही। समिति के सदस्यों ने बताया कि सनातनी दुर्गा पूजा समिति ने बीते दो वर्षों में गेस्ट हाउस वासियों, प्रबुद्धजनों और जिला प्रशासन के सहयोग से भव्य दुर्गा पूजा आयोजित कर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। इसी क्रम में आमजनों की बैठक में मंदिर निर्माण का निर्णय लिया गया था। भूमि पूजन के साथ ही मंदिर निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाने की घोषणा की गई। समिति का कहना है कि यह मंदिर क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनेगा।

इन्हें भी पढ़ें.