ताज़ा-ख़बर

संत पॉल स्कूल में टीचर्स डे पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर , टीचर, स्टूडेंट ने किया नमन

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार2 घंटे पहलेझारखण्ड

एक राजनीतिज्ञ होने के साथ वह एक बेहतरीन शिक्षक, विद्वान और प्रसिद्ध दार्शनिक भी थे।

   संत पॉल स्कूल में टीचर्स डे पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर , टीचर, स्टूडेंट ने किया नमन

पाकुड़।टीचर्स डे संत पाॅल स्कूल पाकुड़ में शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया । सर्व प्रथम डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर स्कूल निदेशक गाब्रियल मुर्मू ने दीप प्रज्ज्वलित कर सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं ने माल्यार्पण किया। स्कूल के निदेशक गाब्रियल मुर्मू ने सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये दिन डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को समर्पित है।

एक राजनीतिज्ञ होने के साथ वह एक बेहतरीन शिक्षक, विद्वान और प्रसिद्ध दार्शनिक भी थे। वर्ष 1888 में तामिलनाडु के तिरुत्तनी में 05 सितंबर को ही उनका जन्म हुआ था।डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ही यह दिन शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है।*

शिक्षक दिवस के मौके पर संथाली एलबम के प्रसिद्ध सिंगर मिस्टर दिनेश टुडू ने भी शिरकत करते हुए सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों की कड़ी मेहनत और समपर्ण के लिए आभार और प्रशंसा व्यक्त की। कहा आप डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की विरासत को स्वीकार करते हुए सभी शिक्षक हमारे भविष्य को आकार देते हैं और हमें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित करते हैं।

शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूल के छात्र -छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया एवं संथाली एलबम के प्रसिद्ध सिंगर दिनेश टुडू ने भी अपने मधुर आवाज से गाना गा कर सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं, छात्र -छात्राओं एवं अभिभावकों का चेहरे पर मुस्कान ला दी।

मौके पर संथाली एलबम के प्रसिद्ध सिंगर दिनेश टुडू,सिंगर प्रदीप मुर्मू, स्कूल प्राचार्या सुनीता हांसदा,शिशिका सावित्री सोरेन,संतोशीला मरांडी,साबिना मुर्मू,मिरु मरांडी एवं सैकड़ों अभिभावक भी उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें.