पति की हत्या कर पत्नी ने घर अंदर दफनाया शव
महिला ने मिट्टी का पीढ़ा बनाकर नीचे छिपाई लाश

टुंडी : टुंडी थाना क्षेत्र के बरवाटाँड़ पंचायत अंतर्गत तिलैयटाँड़ में एक दिल दहला देने वाली हत्या का खुलासा हुआ है. 13 दिनों से लापता एक व्यक्ति की लाश उसी के घर के अंदर मिट्टी का पीढ़ा के नीचे दफन मिली. मृतक की पहचान सुरेश हाँसदा के रूप में हुई है. वह एक दैनिक मजदूर का काम करते थे और अपनी पत्नी सुरजी देवी तथा 13 साल के बेटे व 6 साल की बेटी के साथ में रहते थे. 13 दिन पहले अचानक लापता हो जाने के बाद से उनके बारे में पत्नी से पूछने पर काम में तो कभी मनसा पूजा में गया है बताते थे ।
इसी बीच आज से 12 दिन पहले सुरेश हाँसदा का चाची का देहांत हुआ था उस समय भी वे दाह संस्कार में शामिल नहीं हुआ था, क्योंकि उनका हत्या हो चुका था, उनकी पत्नी को पूछने से बताती थी काम में गया है तो कभी मनसा पूजा में गया है, जब उनका चाची का दशकर्म में मृतक का भांजा आया था, उसे भी मनसा पूजा में जाने का बात बता रही थी, पर उसे जब शक हुआ की दाह संस्कार के दिन भी उस घर में ताला लगा हुआ था ओर दशकर्म में भी तब मृतक का भांजा को शक हुआ की कुछ मामला गड़बड़ है, जब से आए हैं इस घर में ताला लगा हुआ है, जब ताला खोलने के लिए बोला तो खोलने से इनकार कर दिया, तब शक ओर भी बढ़ गया ओर ग्रामीणों की मदद से पूछने पर मृतक की पत्नी अपना गुनाह स्वीकार किया है।
तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस पहुँच कर ताला खोला तभी उनकी नजर हाल ही में घर के अंदर पीढ़ा बनाया गया । मृतक की पत्नी को पुलिस गिरफ्तार कर ले गया उनके साथ उनकी छोटी बेटी भी है । बताते चलें की कई वर्षों से हत्या का साजिश रच चुकी है, एक बार रात में पति को सोने के बाद आँख में फेविकोल डालकर फिर खटिया में पैर बांधकर कुल्हाड़ी से प्रहार किया था जिससे उनका पैर टूट गया था कई बार खाना के साथ जहर देकर हत्या करने का भी कोशिश किया था परंतु पति को शक हो जाता था इस वजह से कामयाब नहीं हो पाया था ओर अब अंत में महिला ने पति की हत्या कर घर के अंदर मिट्टी का पीढ़ा बना डाला । मौके पर मुखिया प्रतिनिधि शयामेल किस्कू, पूर्व जिप सदस्य गुरुचरण बास्की, झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष फिलचंद किस्कू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।