ताज़ा-ख़बर

बीसीसीएल एरिया-4 में बड़ा हादसा, सर्विस वैन 400 फीट गहरी खाई में गिरी

रिपोर्ट: VBN News Desk2 घंटे पहलेझारखण्ड

पांच से छह मजदूरों के सवार होने की आशंका, युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बीसीसीएल एरिया-4 में बड़ा हादसा, सर्विस वैन 400 फीट गहरी खाई में गिरी

धनबाद : बीसीसीएल के एरिया-4 अंतर्गत मां अम्बे आउटसोर्सिंग कंपनी में शुक्रवार को एक भीषण हादसा हो गया। अचानक जमीन खिसकने (लैंड स्लाइड) से कंपनी की सर्विस वैन नियंत्रण खो बैठी और करीब 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी। वैन में पांच से छह मजदूर सवार बताए जा रहे हैं। हादसे की खबर मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दहशत का माहौल बन गया। सूचना पाकर बीसीसीएल के वरीय अधिकारी, सुरक्षा विभाग की टीम और रेस्क्यू दल तुरंत मौके पर पहुंचे। साथ ही कतरास थाना, रामकनाली ओपी और अंगारपथरा ओपी की पुलिस भी बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। सुरक्षा विभाग की टीम खाई में गिरी वैन और मजदूरों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चला रही है। स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए हैं और रेस्क्यू टीम की मदद कर रहे हैं। फिलहाल हादसे के शिकार मजदूरों की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।

इन्हें भी पढ़ें.