ईद मिलादुन्नबी जुलूस में दर्दनाक हादसा, कार की चपेट में आकर भिखारी की मौत
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की

जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत रंकीणी मंदिर के पास ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान एक भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जुलूस में शामिल एक स्विफ्ट कार में सवार युवकों ने वहां मौजूद एक भिखारी को कुचल दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि भिखारी काफी दूर तक घसीटता चला गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी और गुस्से का माहौल बन गया। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी दोषी वाहन चालक और उसमें सवार युवकों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सूचना मिलते ही कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक लोग सड़क पर डटे हुए थे और पुलिस उन्हें शांत करने की कोशिश कर रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि जुलूस में शामिल गाड़ियों पर पुलिस और प्रशासन को सख्त निगरानी रखनी चाहिए थी ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।