ताज़ा-ख़बर

विधायक हेमलाल के पहल पर बड़ा सरसा में ट्रांसफार्मर लगा, विद्युत आपूर्ति हुई बहाल

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार1 दिन पहलेझारखण्ड

विधायक के पहल पर विद्युत विभाग के अधिकारियों से उन्होंने संपर्क कर अभिलंब वहां ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ।

विधायक हेमलाल के पहल पर बड़ा सरसा में ट्रांसफार्मर लगा, विद्युत आपूर्ति  हुई बहाल

पाकुड़। लिट्टीपाड़ा के झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष रंजन साह द्वारा स्थानीय विधायक हेमलाल मुर्मू को बड़ा सरसा पंचायत के ग्राम बड़ा सरसा में ट्रांसफार्मर खराब होने की बात संज्ञान में दिए जाने पर विधायक ने गंभीरता से लिया। विधायक के पहल पर विद्युत विभाग के अधिकारियों से उन्होंने संपर्क कर अभिलंब वहां ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ।

तत्पश्चात बुधवार को बड़ा सरसा गांव में नया ट्रांसफार्मर पर लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई। विधायक द्वारा इस मामले में त्वरित संज्ञान लेकर कार्रवाई किए जाने पर ग्रामीणों में हर्ष देखा गया। इस मौके पर कृष्ण कुमार, बिमल किस्कू ,अशोक किस्कू बड़का किस्कू अनूप किस्कू बिशु सोरेन आदि ग्रामीण मौजूद रहे तथा ग्रामीणों में खुशी देखी गई।

इन्हें भी पढ़ें.